Wednesday, February 10, 2016

'Absolute Love Letter'- The best valentine gift

मुहब्बत के पन्नों से यूं बेखबरी अच्छी नहीं 
गुलाबों से होता रहेगा इज़हारे-इश्क कब तलक....
जब कोई अपना करीब आता है... आपका अपना... जो कायनात का सबसे सुंदर गुलाब है... विरला प्रस्फुटन है इस जहां के गुलिस्तां का... जब अहसास पनपता है उसकी छुअन का, तो सांसें ठहर सी जाती होंगी... बढ़ जाती होगी धड़कनें दिल की !! मुहब्बत की तारीख करीब आना भी सोहबत जैसा है। इन रोजों की टिक-टिक शायद वक्त से छोटी पड़ गई है। धड़कने रुकने-सा आलम है ये। वेलेंटाइन आ ही गया समझो...

‘गुलाब’ सरे बाजार बिकने लगे हैं। मगर क्या कभी आपने किसी अपने को वेलेंटाईन पर कोई किताब भेंट की है? हाँ, गुलाब तो किए ही होंगे। लेकिन इस बार दीजिए अपनी मुहब्बत को प्रेम के पन्नों मे लिपटी, मुझ द्वारा लिखित कई अहसासों को एक साथ समेटती किताब 'एब्सॉल्यूट लव लेटर'। वो किताब जिसके आगे बनावटी शब्दों की चमक फीकी पड़ जाती है, कागजों की तमाम मोहब्बतें मिथ्या लगने लगती है।
गुलाबों सी महक छोड़ती एक ऐसी किताब, जो मुस्कुराती है, खिलखिलाती है, समाज के गहरे सत्य का उद्घाटन करती है, और वाकिफ कराती समाज के गर्त में छुपे उस बेपर्दा सच को, जो आज तक पाठकों से मुखातिब होने से लाज महसूस करता रहा। तो दीजिए अपने प्रिय को ये भेंट या कहूं कि एक ऐसा गुलाब जिसकी गहरी खुशबूएं सालों तक जिंदा रहेगी, और मुरझाएगी नहीं कभी ये सुंदर किताब। लॉग इन करें www.nitinyaduvanshi.com
Amazon link- http://www.amazon.in/Absolute-Love-Letter-Nitin-Yaduvanshi/dp/9352357914 

No comments:

Post a Comment